10 वर्षीय प्रियंका के पिता जनरेटर मैकेनिक हैं, आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रियंका के शरीर में जन्म से बड़ी आंत (Large intestine) नहीं है जिसकी वजह से रोजाना उस के पिता को करीब 400 रूपये की दवा व अन्य चीजों पर खर्च करना पड़ता है, बीमारी का सही इलाज न हो पाने के चलते प्रियंका स्कूल (School) जाने से भी वंचित है.